भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर चलती कार में लगी आग, दो लोगों ने कूदकर बचाई जान - ETV Bharat Rajasthan News
🎬 Watch Now: Feature Video
चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार थाना इलाके में भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर गुरुवार को एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई. कार सवार दो लोगों ने कार से कूदकर जान बचाई. सूचना पर पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड के जरिए आग पर काबू पाया. तब तक पूरी तरह से गाड़ी जल चुकी थी. थाना प्रभारी शिवलाल मीणा ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी से दो व्यक्ति कार लेकर गंगरार आ रहे थे. गंगरार से 5 किलोमीटर दूर अचानक धुआं उठते देख कर चालक घबरा गया और कार को रोककर अपने साथी सहित बाहर निकल गया. कुछ समय बाद ही कार धू-धू कर जलने लगी. सूचना पर गंगरार से पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया, जिसने आग पर काबू पा लिया. कार में आग कैसे लगी, फिलहाल इसका पता नहीं लग पाया है.