बालाजी दर्शन के लिए आई यूपी की रोशनी ने बच्ची को दिया जन्म - dausa latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
दौसा जिले के मेंहदीपुर बालाजी मंदिर के सामने मुख्य सड़क पर उत्तर प्रदेश से आई श्रद्धालु ने बच्ची को जन्म दिया (Mehandipur Balaji Devotee Delivers Baby). कासगंज से रोशनी नामक श्रद्धालु मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए अपने सास और ससुर के साथ आई थी और वह मंदिर के सामने मौजूद थी. इसी दौरान उसको प्रसव पीड़ा शुरू हुई. जैसे ही आसपास की अन्य महिला श्रद्धालुओ को इस बात की जानकारी लगी तो महिला श्रद्धालुओं ने चारों और पर्दे लगाए और प्रसूता का सुरक्षित प्रसव कराने में सहायता की. प्रसूता रोशनी ने बिटिया को जन्म दिया. ये प्रिमैच्योर डिलीवरी थी. महिला रोशनी करीब 8 महीने की गर्भवती थी इधर जैसे ही प्रसव हुआ तो आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी सूचना के बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के माध्यम से जच्चा और बच्चा को टोडाभीम अस्पताल के लिए रवाना किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST