VIDEO NEWS : कुचामनसिटी को जिला बनाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम का किया धन्यवाद - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 7, 2023, 10:26 PM IST
कुचामनसिटी. राजस्थान सरकार में उपमुख्य सचेतक और नावां विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कुचामनसिटी को जिला बनाने के लिए धन्यवाद देने कार्यकर्ता जयपुर सीएमओ आवास पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौथी बार गहलोत सरकार के नारे लगाए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपनी बात को फिर दोहराया कि आप मांगते-मांगते थक जाओगे मैं देते-देते नहीं थकूंगा. उन्होंने कहा कि वो जो घोषणा करते हैं उसे पूरा भी करते हैं. बीजेपी की तरह थोथी घोषणाएं नहीं करते न ही झूठे वादे करते हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि मैंने पहले 19 जिले बनाए और अब तीन जिले और बनाए हैं. ज्यादा जिले बनाने का मकसद यह है कि जितने छोटे जिले होंगे तो ग्रामीण क्षेत्र में भी विकास कार्य तेजी से होगा.