रंग तेरस के जश्न में डूबा चित्तौड़गढ़, देखें VIDEO - रंग तेरस की धूम

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 19, 2023, 10:02 PM IST

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ सिटी में रविवार को रंग तेरस की धूम छाई रही. पूरे दिन शहरवासी जश्न में डूबे रहे. बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं तक रंगों से सराबोर नजर आए. वहीं, काकरवा में शाम चार बजे तक लोग एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई देते दिखे. त्योहारी मौसम होने के कारण रविवार को जिले के ज्यादातर बाजार बंद रहे और गली मोहल्लों में सन्नाटा पसरा रहा. कई जगहों पर डीजे की धुन पर लोग नाचते नजर आए. दरअसल, कोरोना के चलते पिछले तीन साल से रंग तेरस बेरंग हो रहा था, जो कि रविवार को पूरे शबाब पर दिखा. इस दौरान अलग-अलग समाज के लोग टोलियो में रंग और गुलाल के साथ समाज के लोगों के घर जाते दिखे. महिलाएं भी इस पर्व को मनाने में पीछे नहीं रही और अपने परिचितों के घर पहुंचकर गुलाल लगाकर उन्हें होली की बधाई देती नजर आई. गौरतलब है कि देशभर में होली के दूसरे दिन ही धुलंडी के रूप में रंग पर्व मनाया जाता है. यही नहीं चित्तौड़गढ़ जिले में भी कई स्थानों पर होली के आठवें दिन फाग खेलने का रिवाज है, लेकिन चित्तौड़गढ़ शहर और आसपास के इलाकों में रंग तेरस खेलने की परंपरा है. इसके लिए जिला कलेक्टर द्वारा दोनों ही दिन संबंधित इलाकों में राजकीय अवकाश घोषित किया जाता है.  लेकिन इस बार रविवार को ही रंग तेरस होने के कारण आठम का राजकीय अवकाश घोषित कर दिया गया था. खासकर कपासन इलाके में आठम मनाने का रिवाज है.  

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.