उदयपुर के फतेह सागर में मुख्यमंत्री गहलोत ने ली चाय की चुस्की - udaipur mumbai bazar cm gehlot sips tea in kulhad
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर. कहते हैं चाय पे चर्चा हमेशा खास होती है. ऐसी चर्चा जब प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ हो तो चाय का स्वाद भी बढ़ जाता है और माहौल भी काफी खुशनुमा हो जाता है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को उदयपुर के दौरे पर पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री गहलोत देर रात उदयपुर की फतेह सागर पाल किनारे स्थित मुंबई बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने कुल्हड़ में चाय की चुस्की का आनंद लिया. सीएम गहलोत ने कुल्हड में चाय का आनंद लेते हुए वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की. वहीं चाय पे चर्चा करते हुए लोगों ने अपनी समस्याओं से सीएम गहलोत को अवगत कराया. इसके साथ ही कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री गहलोत को कुछ सुझाव भी दिए. इस दौरान उदयपुर के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत लाल सिंह झाला के साथ अन्य कांग्रेस पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इसके बाद सीएम गहलोत सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए.