Bull Attack in Bhilwara : सांड ने युवक को 10 फीट ऊपर उछाला, कमर में आए 30 टांके - ETV Bharat Rajasthan News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-17947246-thumbnail-4x3-saand.jpg)
भीलवाड़ा. आवारा सांड जिले वासियों के लिए आफत बनते जा रहे हैं. बुधवार देर शाम जिले के आसींद कस्बे के बस स्टैंड पर आवारा सांड ने सींग से एक युवक को 10 फीट ऊपर तक उछाल दिया. इसके कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को संभाला और सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती करवाया. युवक के कमर में 30 टांके आए हैं. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि सांड ने युवक को सींग से उछाल दिया. नगर पालिका व नगर परिषद क्षेत्र में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए काइन हाउस बना रखा है, लेकिन इसके बावजूद आवारा पशुओं का रोड पर जमावड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है.