Theft in Shiv Mandir : चोरों ने मनोकामना पूर्ण महादेव मंदिर के तोड़े ताले, दान पेटी से 2 लाख से अधिक नकदी लेकर फरार - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-08-2023/640-480-19363897-thumbnail-16x9-theft.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Aug 26, 2023, 4:24 PM IST
बाड़मेर. जिले में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार देर रात शहर के मनोकामना पूर्ण महादेव मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. कोतवाली थानाधिकारी गंगाराम खावा के अनुसार अज्ञात चोरों ने बाड़मेर शहर के पॉश इलाके ऑफिसर कॉलोनी में स्थित मनोकामना पूर्ण महादेव मंदिर को अपना निशाना बनाया है. शनिवार सुबह पुजारी जब मंदिर पहुंचे तो मंदिर के ताले टूटे हुए थे, इसपर उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की तलाश की जा रही है. मंदिर के पुजारी गजेंद्र रामावत के अनुसार मंदिर में दो दान पेटी हैं, जिसमें से चोरों ने एक दान पेटी को तोड़ा है. इस दान पेटी को शिवरात्रि के बाद से नहीं खोला गया था. उन्होंने अनुमान लगाया है कि दान पेटी में करीब दो-ढाई लाख रुपए थे, जो चोरी हुए हैं. हालांकि चोरों ने मंदिर में सोने के आभूषणों को हाथ नहीं लगाया है. मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की करतूत कैद हुई है. शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे दो चोर मंदिर के गेट का ताला तोड़कर प्रवेश करते हैं, जबकि तीसरा बाहर खड़ा रहता है.