भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सीएम को दिखाए काले झंडे, काफिले के सामने आकर लगाए नारे - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 30, 2023, 9:54 PM IST
बीकानेर. जिले के दौरे पर शनिवार को आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. शाम को युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद व्यास अपने कार्यकर्ताओं के साथ गंगाशहर बोथरा चौक पर गुजर रहे सीएम के काफिले के आगे आ गए. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाए. पुलिस ने चार कार्यकर्ताओं को डिटेन किया है. इनमें ऋषि पारीक, मयूर शर्मा, भव्य दत्त भाटी और एक अन्य शामिल है. बता दें कि सीएम गहलोत शनिवार को बीकानेर में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके साथ ही भुजिया-पापड़ व्यवसायियों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की. यहां सीएम ने उनके साथ संवाद भी किया.