विधायक चंद्रकांता मेघवाल का वीडियो वायरल, पुलिस अधिकारी से उलझते हुए कहा 'तोड़ दूंगी मंच' - ETV Bharat Rajasthan News
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 23, 2023, 5:10 PM IST
कोटा. राजस्थान में बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान कई विवाद सामने आए थे. ऐसी ही एक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें केशोरायपाटन की विधायक चंद्रकांता मेघवाल पुलिस अधिकारियों से उलझती नजर आ रही हैं. वीडियो में विधायक धमकी देतीं हैं कि वो मंच को ही तोड़ देंगी. इस पूरे मामले को लेकर विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि किसी व्यक्ति ने शरारत करते हुए आधा ही वीडियो जारी किया है. उनका कहना है कि खैराबाद के प्रधान पति ओमप्रकाश फौजी मेघवाल ने मंच लगाया था. उन्होंने उस जगह पर स्वागत भी नहीं किया, वह खड़े भी नहीं थे, इसीलिए पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते, हमने वहां पर खड़े होकर स्वागत करने की बात कही थी. इसी बात को लेकर पुलिस अधिकारियों से बात कर रही थी. उन्होंने कहा कि वो खुद के मंच को तोड़ने की बात अधिकारियों से कह रहीं थीं, लेकिन शरारती तत्वों ने आधा वीडियो इसमें से हटा दिया है.