गुरुद्वारे पहुंचीं विधायक सिद्धि कुमारी, बेली रोटियां, देखें वीडियो - 9वें गुरु तेग बहादुर
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 17, 2023, 9:54 PM IST
बीकानेर. सिख धर्म के 9वें गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी गुरुपर्व रविवार को आरसीपी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे में मनाया गया. इस अवसर पर गुरुद्वारा पहुंची विधायक सिद्धि कुमारी ने गुरुद्वारे में मत्था टेका व गुरुजनों से आशीर्वाद लिया. साथ ही गुरुद्वारा कमेटी की ओर से विधायक सिद्धि कुमारी को सरोपा भेंट कर सम्मान किया गया. वहीं, मौके पर विधायक सिद्धि कुमारी ने गुरु तेग बहादुर जी को याद करते हुए उनके सामाजिक योगदान को याद किया. साथ ही उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति के लिए गुरु तेग बहादुर जी ने लंबे अरसे तक साधना व तपस्या की थी. उसके बाद वो सिख धर्म के 9वें गुरु के रूप में स्थापित हुए थे. उनके द्वारा उच्चारित 116 शब्द विभिन्न रागों में गुरु ग्रंथ साहब के अंतर्गत वर्णित हैं. वहीं, इस दौरान विधायक सिद्धि कुमारी ने लंगर प्रसाद के लिए रोटियां भी बेली. आमतौर पर सिद्धि कुमारी गुरुद्वारे में विशेष मौके पर आयोजित लंगर में पहुंचती हैं और कई बार रोटियां बेलती नजर भी आई हैं.