चाकसू में बंद को मिला समर्थन, निकाली रैली...देखें वीडियो - Bandh got support in Chaksu
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी जयपुर के चाकसू में पिछले 6-7 वर्षों से संचालित गोशाला (people support Chaksu Band) की भूमि पर हाल ही में उपजिला अस्पताल के नवीन भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर गोसेवा परिवार के आह्वान पर गुरुवार को कस्बे में मुख्य बाजार सब्जी मंडी से लेकर इंद्रा बाजार, आसपास की दुकानें, कृषि उपज मंडी सहित कई निजी स्कूलों ने भी बंद को समर्थन दिया. भूमि आवंटन के विरोध में सर्वसमाज समाज की ओर से सब्जी मंडी से मुख्य बाजार तक रैली निकाली गई. बाद में कोटखावदा मोड अंबेडकर सर्किल पर यह रैली जनसभा में परिवर्तित हो गई. लोगों ने गोशाला बचाओ की मांग को लेकर जिला कलक्टर एवं सरकार के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST