उदयपुर में सजा बाबा श्याम का दरबार, जमकर झूमे भक्त - उदयपुर में सजा बाबा श्याम का दरबार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18671169-thumbnail-16x9-ud.jpg)
झीलों की नगरी उदयपुर में खाटू श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट की ओर से श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस दौरान बाबा श्याम का विशेष शृंगार धराया गया था. बड़ी संख्या में भक्त भी बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए पहुंचे. हालांकि, अचानक बारिश होने लगी लेकिन बाबा का कीर्तन चलता रहा. भक्त बाबा के भजनों पर नाचते-गाते और जमकर झूमते हुए नजर आए. इस दौरान सुप्रसिद्ध भजन कलाकारों ने बाबा श्याम के एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया. दरबार में बाबा की ज्योत और बाबा के दर्शन के लिए शहर से बड़ी संख्या में लोग आए.