बाबा रामदेव जी का 639वें भादवा मेले का आगाज, कलेक्टर-एसपी ने किया अभिषेक - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 17, 2023, 3:22 PM IST
|Updated : Sep 17, 2023, 10:42 PM IST
पोकरण (जैसलमेर). करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक बाबा रामदेव जी के 639वें भादवा मेले का आगाज रविवार को भादवा सुदी दूज से ब्रह्म मुहूर्त में हुआ. भादवा मेले के आगाज के अवसर पर सुबह 3 बजे जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, एसपी विकास सांगवान और राव भोमसिंह तंवर सहित अन्य लोगों ने बाबा रामदेव जी की समाधि पर पंचामृत से अभिषेक किया और चादर चढ़ाकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान समाधि पर नई चादर चढ़ाई गई. साथ ही विभिन्न पुष्पमालाओं से समाधि का श्रृंगार किया गया. बाबा को मेवा, मिष्ठान और मिश्री का भोग लगाया गया. अतिथियों ने बाबा की समाधि पर चंवर ढुलाया और बाबा की ज्योत के दर्शन किए. इस अवसर पर पुजारियों की ओर से अतिथियों को बाबा का प्रसाद दिया गया और पवित्र झारी का जल आचमन करवाया गया. साथ ही बाबा रामदेव जी से खुशहाली की कामना की. मंगला आरती के बाद विधिवत रूप से मेले का आगाज हुआ. पहले दिन अलसुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की कतारें लग गईं. मेले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. इसके अलावा सीसीटीवी के माध्यम से भी मॉनिटरिंग की जा रही है. इस अवसर पर सरपंच समंदर सिंह तंवर, उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार भणियाणा, उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश, बीडीओ किशोर कुमार सहित पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी और मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे.