उदयपुर जयपुर वंदे भारत ट्रेन से बाल बाल बचा स्वान, देखिए वीडियो - उदयपुर जयपुर वंदे भारत ट्रेन की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
झीलों की नगरी उदयपुर से जयपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन ट्रायल के लिए रविवार को रवाना की गईं. वहीं उदयपुर के राणा प्रताप रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सामने आया है. जहां रेलवे स्टेशन पर जब वंदे भारत ट्रेन पहुंची. उस दौरान रेलवे प्लेटफार्म पर पहले से दो स्वान खड़े थे. अचानक एक स्वान ने ट्रेन के आगे पैंथर की गति से रेलवे के ट्रैक को पार किया. गनीमत रही कि वह स्वान ट्रैक को सकुशल पार कर गया वरना ट्रायल रन के दौरान ही उदयपुर जयपुर वंदे भारत ट्रेन हादसे का शिकार हो जाता. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. क्योंकि उस वक्त रेलवे स्टेशन से ट्रेन अपनी पूरी रफ्तार से गुजर रही थी. हालांकि बाद में लोगों ने देखा तो स्वान सकुशल था. उस घटना के बाद वह स्वान पास के ही मंदिर में बैठा हुआ नजर आया. मानों वह भगवान का शुक्रिया अदा करने आया हो.