जालोर में नाले में बह गई कार, देखें वीडियो - A car washed away in water in jalore
🎬 Watch Now: Feature Video
आज जालोर जिले के रानीवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है. पानी के नाले में कार बह जाने की सूचना है. कार में सवार 7 लोगों को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाला परंतु कार नाले में ही फंसी रही. कार में सवार सभी लोग गुजरात के निवासी बताए जा रहे हैं, सभी सुंधा माता के दर्शन करके वापस गुजरात लौट रहे थे. अचानक नाले में आए पानी के कारण हालात नियंत्रण से बाहर हो गया. कार को पानी के बीचोंबीच नाला में फंसा देखकर सरपंच प्रतिनिधि हरचंद राम देवासी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. यह घटना रानीवाड़ा तहसील के हर्षवाड़ा सरहद की बतायी जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार पानी काफी तेज गति से बह रहा था. नाले में पानी की आवक भी ज्यादा होने की वजह से कार पानी में बह गई.