उफनती पुलिया में देखते ही देखते बह गया ट्रक, देखें LIVE VIDEO - Truck falls into drain with culvert
🎬 Watch Now: Feature Video
बांसवाड़ा के कुशलगढ़ क्षेत्र में बहती हुई पुलिया से एक ट्रक नाले में जा गिरा. दुर्घटना के समय पुलिया के दोनों ओर काफी संख्या में लोग थे. नाले में गिरने के साथ ही चालक और परिचालक ट्रक से बाहर निकल आए. ऐसे में ग्रामीणों ने नाले में कूदकर चालक और परिचालक को बचा लिया. इस दुर्घटना से ट्रक चालक अपने साथी सहित इतना घबरा गया था कि घंटों तक अपने नाम पता तक नहीं बता पाए.