परिजनों की आंखों के सामने चंद सेकंड में जमींदोज हुआ आशियाना, देखें वीडियो - Dungarpur News
🎬 Watch Now: Feature Video
डूंगरपुर. जिले में पिछले दिनों भारी बारिश के बाद अब कई मिट्टी से बने घर जमींदोज हो रहे है. जिले के दोवड़ा पंचायत समिति के रघुनाथपुरा गांव में गुरुवार को एक ऐसा ही घर परिजनों के आंखों के सामने पलभर में जमींदोज हो गया. सामने आए वीडियो में जमींदोज हो रहा घर रमेश अहारी और महेंद्र डामोर का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बारिश की वजह से घर की दीवारों में दरार आ गई थी. जिसके बाद परिवार के सभी लोग मकान से बाहर निकल आए. साथ ही घर में बंधे मवेशी और जरुरी सामान भी बाहर निकाल लिया. परिजनों के बाहर आने के कुछ ही देर में उनका आशियाना भर-भराकर ढह गया। आंखों के सामने केवल कुछ सैकेण्ड में जमींदोज हुए घर को देख मौजूद परिजनों की बस आह..निकल उठी.