झुंझुनूः शहीद भाई की प्रतिमा पर राखी बांध भावुक हुई बहन - शहीद की बहन की खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4146456-thumbnail-3x2-video02.jpg)
झुंझुनू के मलसीसर के शहीद गजराज सिंह निर्वाण की बहन सुमन कंवर रक्षाबंधन मनाने मलसीसर गांव पहुंची. जहां सुमन अपने शहीद भाई गजराज सिंह की प्रतिमा स्थल पर पहुंची और प्रतिमा पर तिलक लगा कर राखी बांधी. भाई की प्रतिमा देख सुमन अपने आप को रोक नहीं सकी और उससे लिपटकर बिलख पड़ी. शहीद गजराज की बहन सुमन ने बताया कि उनके भाई ने देश की करोड़ों बहनों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. साथ ही सुमन ने कहा कि उनके भाई ने देश के लिए बलिदान दिया है और हमेशा के लिए अमर हो गए है.