भरतपुर में महाराज सीताराम की रथयात्रा - rajasthan
🎬 Watch Now: Feature Video
भरतपुर जिले के वैर कस्बे में महाराज सीताराम की रथ यात्रा निकाली गईं. लोगों ने रथ यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. नगर पालिका द्वारा सात दिवसीय रथ यात्रा मेले का आयोजन क़स्बा वैर में किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
उनके रथ को बड़ी-बड़ी रस्सियों से बांधकर श्रद्धालुओं द्वारा खींचा गया. रथ यात्रा की जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने आरती उतारी. प्रसादी का भोग लगाया. वहीं नौनिहालों को रथ के नीचे होकर निकाला गया. भगवान के दर्शन करने को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. रथ यात्रा का जगह-जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.