डूंगरपुर की सड़कों पर अजगर... फिर जो हुआ उसका Video देख कहेंगे आप OMG! - अजगर का रेस्क्यू ऑपरेशन
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13011642-thumbnail-3x2-pyt.jpg)
बरसात बाद सांपों का बिल से बाहर निकलना (Snakes On Streets) कोई नई बात नहीं. अकसर सावन-भादो के मौसम में सांपों के दर्शन हो ही जाते हैं. लेकिन डूंगरपुर में जो हुआ इसकी कल्पना किसी ने की ही नहीं थी. सड़कों पर एक नहीं बल्कि दो अजगर रेंगते (Pythons Slithering) देखे गए. तमाशबीनों का मजमा लग गया और जो हुआ उसका वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया! 9 और 4 फीट के विषहीन प्राणियों को सड़क पर घूमते देख लोग घबरा गए. इसके बाद स्नैक केचर की मदद से दोनों को घंटों की मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया और जंगल में छोड़ा गया.
Last Updated : Sep 9, 2021, 10:27 AM IST