कोटा में फागोत्सव की धूम - Phagotsav in Kota
🎬 Watch Now: Feature Video
कोटा में होली महापर्व की धूम मची हुई है. शहर में होली महापर्व को लेकर फागोत्सव भी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है. जिले में अपना घर आश्रम में पल रहे विमंदित लाचार प्रभुजी ने कोरोना के बारे में सुना तो उन्होंने एक खोज करके पेपर नेपकिन से मास्क बनाए और फागोउत्सव के तहत सभी को मास्क बांटे. इस फागोत्सव में पूरी तरह से हर्बल होली मनाई गई है.