World Tourism Day 2021 : सूर्यनगरी का रंग, लंगा मांगणियार के संग...कुछ यूं बांधा समां - Rajasthani Langa Manganiyar folk artists
🎬 Watch Now: Feature Video
जोधपुर. पर्यटन की दृष्टि से पूरे विश्व में सूर्यनगरी जोधपुर शहर अपनी एक अलग पहचान रखता है. हालांकि, कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान पिछले 2 वर्ष से इंटरनेशनल पर्यटक सहित नेशनल पर्यटक जोधपुर नहीं पहुंच पा रहे, लेकिन अब हालात सामान्य होने के बाद एक बार फिर से जोधपुर शहर में पर्यटकों के आने की उम्मीद जगी है. इसी कड़ी में मंगलवार को विश्व पर्यटन दिवस पर जोधपुर के पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यटकों को आकर्षित करने का प्रयास किया गया. विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर पर्यटन विभाग द्वारा जोधपुर के पब्लिक पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां आने वाले सभी पर्यटकों को जोधपुर की संस्कृति से रू-ब-रू करवाने का प्रयास किया गया. आप भी देखिये ये रोचक दृश्य जहां लंगा मांगणियार कलाकारों ने समां बांध दिया.
Last Updated : Sep 27, 2021, 4:02 PM IST