कोरोना वार्ड में गुंजी बांसुरी की धुन, कोविड पेशेंट ने गुलजार किया माहौल - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
देश में कोरोना के कहर के बीच गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल से सकारात्मकता दर्शाता हुआ कोविड पेशेंट पीयूष शर्मा का बांसुरी की खूबसूरत धुन बजाते हुए एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में पीयूष बांसुरी की मनमोहक धुन बजाते हुए अस्पताल का महौल गुलजार कर रहे हैं. बांसुरी बजाने वाले पीयूष पेशे से बेंगलुरु में आईटी प्रोफेशनल हैं. वह अपने परिवार से मिलने घर आए थे, जब उन्हें उनके संक्रमित होने के पता चला. फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं और अपनी सकारात्मक ऊर्जा के कारण जल्द ही रिकवर भी कर रहे हैं.