प्रतापगढ़ के धरियावद में लगातार हो रही बारिश - Pratapgarh Dhariyavad
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रतापगढ़ के धरियावद क्षेत्र में लगातार बारिश होने से जन-जीवन खासा प्रभावित हो गया है. बरसात होने से नगर के कई प्रतिष्ठान बंद पड़े हुए है. कई विद्यालयों में बच्चों की छुट्टी रखी गयी है. आंगनबाड़ी केंद्रों पर नन्हें-मुन्हें बच्चों को आने-जाने में परेशानी हुई. धरियावद उपखण्ड में बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, वजपुरा, मांडवी, पारसोला सहित कई मार्ग पर वाहनों के पहिये थम गए. जाखम बांध में लगातार पानी की आवक होने से जाखम नदी की पुलिया पर विगत 4 घंटें से पानी बह रहा है. साथ ही कर्ममोचिनी नदी, वजपुरा पुलिया, देवला पारसोला मार्ग पर स्थित विभिन पुलिया पर पानी बहकर निकल रहा है. जिसके चलते पुलिया पर पानी नहीं उतरने से कई लोगो को घंटों इनते जार करना पड़ रहा है. कई रूट की रोडवेज और निजी बसों का पहिया थम गया है. पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र कुमावत एवं सीआई डूंगर सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम का पुलिया पर लगाया जाब्ता कर रही है.