जोधपुर में मोटरसाइकिल से उछला कीचड़, आपस में भिड़े दो पक्ष...चले लाठी डंडे - etv bharat rajasthan news
🎬 Watch Now: Feature Video
जोधपुर के बोरानाडा में छोटी सी बात पर इतना हंगामा बरपा की लाठी डंडे निकल पड़े. इस पूरे झगड़े की जड़ में कीचड़ था. मामला जिले के पंचायत समिति लूणी के बासनी सिलावटा के उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप कीचड़ उछलने को लेकर है. जहां एक बाइक सवार से कार पर कीचड़ उछल गया (Clash between two sides over mud sling in Jodhpur). सड़क का झगड़ा दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इस मारपीट में 2 महिलाओं समेत 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस पूरे झगड़े का Video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों पक्षों में जमकर गुत्थमगुत्थी हो रही है. घटना के बाद बोरानाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.