धौलपुर: मानसून की पहली बारिश पर हर साल गांव में क्रीड़ा करता है सर्पों का यह जोड़ा - pair of snakes
🎬 Watch Now: Feature Video
धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव मियां का पुरा में 5 से 6 फीट लंबे दो सांप हर साल मानसून की पहली बारिश पर गांव में निकलते हैं और क्रीड़ा करते हैं. इस बार गांव में पहली बारिश हुई तो सांप बीच रास्ते पर निकल आए और करीब 2 घंटे तक क्रीड़ा करते रहे. सर्पों की क्रीड़ा देखने गांव के महिला-पुरुष और बच्चे इक्कठे हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि नाग-नागिन का जोड़ा कई साल से गांव में रहता है और मानसून की पहली बारिश होने पर बावी से निकलकर क्रीड़ा करने गांव में आ जाता है.