VIDEO : आधी रात घर में घुस आया 7 फीट लंबा ये बिन बुलाया 'मेहमान', देखकर उड़ गए घरवालों के होश - कोटा के घर में घुसा अजगर
🎬 Watch Now: Feature Video
कोटा में मानसून के सक्रिय होते ही कई इलाकों में जहरीले सांप और अजगर दिखाई देने शुरू हो गए हैं. जहां सीआईडी रोड स्थित सरकारी क्वार्टर में 7 फीट लंबा अजगर घर के अंदर घुस गया. सांप को देखकर लोग दहशत में आ गए. देखते ही देखते अजगर कार के पास चला गया. जिसके बाद स्नेक कैचर ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया. बाद में सुरक्षित उसे जंगल में छोड़ दिया.