बारिश से पहले उठा रेत का बवंडर, जोधपुर से देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO - Rajasthan weather report
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी कस्बे में रेत के उठते बवंडर ने कहर बरपा दिया. मंगलवार की शाम आए इस बवंडर से बाप क्षेत्र की ग्राम पंचायत श्री सुरपुरा में काफी नुकसान हुआ. राजीव गांधी सेवा केंद्र में रखे लेपटॉप कंप्यूटर सहित हजारों की मशीनों को नुकसान पहुंचा है. फलोदी और बाप क्षेत्र मे सैकड़ों विद्युत पोल धराशाई हो गए. ग्रामीणों के मुताबिक बीकानेर की तरफ से आए इस तुफानी गुबार को देखकर हर कोई सन्न रह गया. इस तूफान से क्षेत्र के कई पेड़ों को नुकसान पहुंचा है.