उदयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा का वीडियो वायरल - कांग्रेस की सभा का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एक नेता मंच से वोट मांगता सुनाई दे रहा है. लेकिन इस सभा में श्रोताओं की कमी के चलते यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि यह वीडियो मेवाड़ संभाग के राजसमंद लोकसभा सीट का है. जहां पर कांग्रेस के प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर के समर्थन में कुछ कांग्रेसी नेता मंच पर खड़े होकर संबोधित कर रहे हैं. लेकिन, उन्हें सुनने वाले वालों को आप अंगुली पर गिन सकते है जो वहां मौजूद है. ऐसे में भाजपा के लोग सोशल मीडिया पर तेजी से इस वीडियो को वायरल कर कांग्रेस की राजस्थान की स्थिति का हाल बता रहे हैं.