प्रतापगढ़ के धरियावद में तेज बारिश से नदी उफान पर - बारिश की खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रतापगढ़ जिले के धरियावद क्षेत्र में पिछले दो दिन से लगातार बारिश के चलते नदी-नालो में जलस्तर बढ़ता जा रहा है. कस्बे की क्रमोचनी, जाखम और सुखली नदिया उफान पर है, जिसके चलते धरियावद वजपुरा जाखम पुलिया पर तेजगति जलधारा प्रवाह बढ़ता दिख रहा है. लगातार पुल पर पानी बढ़ने से धरियावद कस्बे से आसपास के कई गांवों का सम्पर्क भी टूट गया है. वहीं पुलिस प्रशासन ने चौकसी भी बढ़ा दी है. पुलिस प्रशासन ने बढ़ते जलस्तर से ग्रमीणों को पानी के समीप नहीं जाने और सेल्फी नहीं लेनी की अपील की है.