नागौर के छोटे से गांव की बेटी जज बनी तो पूरे गांव में जश्न, देखें Video - नागौर
🎬 Watch Now: Feature Video
नागौर जिले के कुचामन सिटी के पास स्थित छोटे से गांव बेगसर की पूजा राठौड़ गुजरात न्यायिक सेवा में जज बनी तो पूरा गांव जश्न में शरीक हुआ. गांव में पूजा को घोड़ी पर बैठकर बिंदोली निकाली और माला और साफा पहनाकर सम्मान दिया. जज बनने के बाद पहली बार अपने गांव बेगसर पहुंचने पर ग्रामीणों ने पूजा राठौड़ का भव्य स्वागत किया. इससे पहले कुचामन के माताजी मंदिर और मौलासर के जोधा मार्केट में भी पूजा का स्वागत किया गया. पूजा राठौड़ के पिता पृथ्वीसिंह राजसमंद में मार्बल व्यापारी हैं. वे खुद ज्यादा पढ़ नहीं पाए लेकिन पूजा और अपनी दूसरी बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलवाना उनका लक्ष्य रहा.