विधायक दिव्या मदेरणा ने महिला सरपंच के मंच पर पास बैठने पर कुर्सी से उठाकर जमीन पर बैठाया, वीडियो वायरल - जोधपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/320-214-2714951-26-992d6ed9-82fb-4c95-8a62-392ffa63bd09.jpg)
जोधपुर में ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म कर रहा है. वायरल वीडियो में विधायक दिव्या मदेरणा सरपंच को अपने पास मंच पर बैठने से रोकती है और कुर्सी से उठा कर नीचे जमीन में दर्शकों के साथ बैठने का इशारा करती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल, ये पूरा वीडियो ओसियां के पास खेतासर गांव का है. जहां ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने शनिवार को ओसियां और तिंवरी क्षेत्र के कई पंचायतों में अपनी जीत का आभार जताने के लिए एक धन्यवाद सभा में भाग लिया था. इसी दरमियान जब वो खेतासर गांव में आयोजित धन्यवाद सभा में भाग लेने गई तो गांव की महिला सरपंच चंदू देवी दिव्या मदेरणा का स्वागत करने मंच पर पहुंची तो विधायत ने सरपंच को अपने पास मंच पर बैठने से रोका और कुर्सी से उठा कर दर्शकों के साथ बैठ जाने को कहा. इसके बाद सरपंच चुपचाप वहां से उठकर पंडाल में जमीन में बैठे लोगों के साथ बैठ गई. जिसका पूरा वीडियो वायरल हो रहा है.