दौसा : जिले के एसपी सागर राणा ने जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एक अभियान चलाया है, जिसके चलते सरेआम दबंगई करने वाले अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. जिलेभर में पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
सोमवार को भी जिले की मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने एक युवक को हथियार रखने और हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालकर क्षेत्र में दहशत फैलाने के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपक राणा है, जो मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नाहर खोहरा गांव का निवासी है. उसने कुछ दिन पहले अवैध पिस्टल और देशी कट्टे के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डालकर आम जनता में भय फैलाने का प्रयास किया था. आरोपी ने गांव में घूमते हुए भी अवैध हथियारों को लेकर धौंस जमाने की कोशिश की थी.
इसे भी पढ़ें- अवैध हथियारों के साथ घूम रहे दो आरोपी गिरफ्तार, चंबल से रेत निकालते 10 व्यक्ति पकड़े
गिरफ्तारी के बाद गिड़गिड़ाने लगा आरोपी : मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि आरोपी की इस गतिविधि की जानकारी मिलने पर उसे नाहर खोहरा गांव से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी गिड़गिड़ाने लगा और उसने सोशल मीडिया पर वीडियो डालते हुए अपनी गलती स्वीकार की. दीपक राणा ने वीडियो में युवाओं से हाथ जोड़कर अपील की और कहा, "मैंने गलती से हथियारों के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके कारण बालाजी पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया. मेरा सभी युवाओं से निवेदन है कि वे कभी भी हथियारों के साथ कोई वीडियो सोशल मीडिया पर न डालें" थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एसपी सागर राणा के दिशा-निर्देशन में क्षेत्र में ऐसे अपराधियों और सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.