भीलवाड़ा/ सवाई माधोपुर : प्रदेशभर में भाजपा के संगठन चुनाव हो रहे हैं और कई जिलों में जिला अध्यक्ष के चुनाव के बाद परिणाम घोषित किए गए हैं. भीलवाड़ा में प्रशांत मेवाड़ा को फिर से जिला अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है. वहीं, सवाई माधोपुर में मानसिंह गुर्जर को नया भाजपा जिला अध्यक्ष बनाया गया है.
सरकार ने कई महत्वपूर्ण काम किए : भीलवाड़ा भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष का चुनाव हुआ. इस दौरान भाजपा संगठन के चुनाव के प्रभारी, सहकारिता मंत्री गौतम दक भी भीलवाड़ा आए और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेने के बाद जिला अध्यक्ष की घोषणा की. गौतम दक ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी सरकार ने एक साल में कई महत्वपूर्ण काम किए हैं और भाजपा हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को महत्व देती है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा ने एक चायवाले को प्रधानमंत्री और एक साधारण कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया है. इसी तरह आज भाजपा ने फिर से प्रशांत मेवाड़ा पर विश्वास जताते हुए उन्हें जिला अध्यक्ष घोषित किया.
नए भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि 'पार्टी ने मुझ पर फिर विश्वास जताया है, इसके लिए मैं मुख्यमंत्री, प्रदेश भाजपा संगठन और भीलवाड़ा जिले के सभी नेताओं का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि उनके डेढ़ साल के कार्यकाल में सभी कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग मिला और आगे भी मिलेगा." प्रशांत मेवाड़ा ने यह भी बताया कि जब उन्होंने जिला अध्यक्ष का पद संभाला था, तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और भीलवाड़ा जिले में कुशासन था. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मिलकर कांग्रेस मुक्त भीलवाड़ा बनाने में अहम भूमिका निभाई, जिससे विधानसभा और लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिली. अब वे निकाय चुनाव और पंचायत राज चुनाव में भी जीत की उम्मीद रखते हैं.
इसे भी पढ़ें- झालावाड़ : भाजपा में शुरू हुई नए जिला अध्यक्ष की दौड़, ब्राह्मण व राजपूत चेहरों पर लगेगा दांव
मान सिंह गुर्जर बने जिलाध्यक्ष : वहीं, सवाई माधोपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष को लेकर चल रही खींचतान पर समोवार को आखिरकार उस वक्त विराम लग गया जब भाजपा नेत्री चंद्रकांता मेघवाल ने भाजपा नेता अशोक परनामी की मौजूदगी में गंगापुरसिटी के पूर्व विधायक एंव पूर्व जिलाध्यक्ष मान सिंह गुर्जर के नाम की घोषणा कर दी. जिलाध्यक्ष के पद पर नाम की घोषणा के बाद बैठक में मौजूद सभी भाजपाइयों ने मानसिंह गुर्जर का माला पहनाकर स्वागत किया.
दरअसल, सवाई माधोपुर भाजपा के नये जिलाध्यक्ष की घोषणा प्रदेश भाजपा के लिए भी चुनौती बनी हुई थी, जिसके चलते जिलाध्यक्ष की घोषणा नहीं हो पा रही थी. जिलाध्यक्ष पद को लेकर सवाई माधोपुर विधायक एवं कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा तथा खंडार विधायक जितेंद गोठवाल के समर्थकों में आपसी खींचतान चल रही थी, जिससे सवाई माधोपुर भाजपा में खेमेबंदी भी नजर आ रही थी. राजस्थान की राजनीति एवं भाजपा में डॉक्टर किरोडी लाल मीणा अपना मजबूत रुतबा रखते हैं, वहीं जितेंद गोठवाल को मुख्यमंत्री का नजदीकी माना जाता है.
झालावाड़ में भाजपा ने हर्षवर्धन शर्मा को नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है. हर्षवर्धन शर्मा ब्राह्मण चेहरे के रूप में पहचाने जाते हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े हैं. ये घोषणा राधा रमन मांगलिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में हुई, जिसमें जिले के पर्यवेक्षक रामचरण बोहरा और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे. हर्षवर्धन शर्मा भाजपा संगठन में अनुभवी कार्यकर्ता हैं और पहले जिला महामंत्री व केंद्रीय चुनाव कार्यालय प्रभारी रह चुके हैं. उनका राजनीतिक सफर एबीवीपी से शुरू हुआ था. 59 वर्ष की उम्र में उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है, जो भाजपा के संविधान के अनुसार उपयुक्त है. शर्मा ने आगामी पंचायत और निकाय चुनावों में पार्टी की सफलता का दावा किया है.