बूंदी में बारिश बनी काल, नदी-नाले उफान पर...
🎬 Watch Now: Feature Video
बूंदी में बारिश का दौर थम चुका है. लेकिन बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं. कई मार्ग बाधित चल रहे हैं. जिले की करीब छह नदियां उफान पर हैं. मेज नदी, चंबल नदी, मांगली नदी, घोड़ा पछाड़ नदी और तालेड़ा नदी उफान पर चलने से जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क पूरी तरह से कट चुका है. नदी में 10 से 15 फीट पानी की चादर चल रही है, जिससे चारों ओर पानी का सैलाब देखा जा सकता है.