5 साल के बच्चे ने लिखी पर्यावरण संरक्षण पर बेहतरीन कविता, आप भी सुनिए... - राजस्थान न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भीलवाड़ा के 5 साल के बच्चे ने पर्यावरण संरक्षण पर एक बेहतरीन कविता लिखी है. 5 साल का अभीर जाजू जब यह कविता सुनाता है तो बड़े उसकी रचनात्मकता देख दांतों तले अंगुली दबाते हैं. सुनिए आप भी अभीर की बेहतरीन कविता...वक्त कहां वापस आता है. इस वक्त से सबक ले लो जरा, सबक नहीं लिया तो इस वक्त से भी चूक जाओगे.