Jodhpur discom issue: माह ए रमजान में नो पावर कट पर जारी है भाजपा का विरोध, अब की एक और डिमांड! - माह ए रमजान में नो पावर कट पर जारी है भाजपा का विरोध
🎬 Watch Now: Feature Video
रमजान माह में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति और बिजली कटौती न किए जाने के संबंध में राज्य मंत्री जाहिदा खान ने नोटशीट चलाकर डिस्कॉम (jodhpur discom issue) से आग्रह किया था. मुद्दे ने तूल पकड़ा तो डिस्कॉम को दिए आदेश में थोड़ा बदलाव किया गया. अब भाजपा के नेता मंत्री जाहिदा खान पर ही कार्रवाई की मांग (BJP ask for action against Minister Zahida khan) कर रहे हैं. भाजपा का आरोप है कि मंत्री पद के दौरान संविधान से जुड़ी जो शपथ ली थी उसके अनुरूप मंत्री का आचरण नहीं है. भाजपा का कहना है कि इन परिस्थितियों में सरकार संज्ञान लेकर मंत्री पर कार्रवाई कर एक नजीर पेश करें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST