Positive Bharat podcast: अवनि लेखरा, जिसने अपनी दिव्यांगता को कमजोरी नहीं बल्कि ताकत बनाया - निशानेबाजी में गोल्ड मेडल
🎬 Watch Now: Feature Video
ईटीवी पॉजिटिव भारत पॉडकास्ट में आज कहानी अवनि लखेरा ( avni lakhera) की. जिन्होंने 11 साल की उम्र में पैर गंवा देने के बाद भी हार नहीं मानी और दिव्यांगता के अवसाद से निकलकर निशानेबाजी में गोल्ड मेडल (Gold medal in shooting) जीतकर देश का नाम रोशन किया. आज पूरे देश को उन पर गर्व है.