लोगों के लिए प्रेरणा दिव्यांग मुहम्मद अकील, दीपावली के त्यौहार पर बेचते हैं लालटेन - handicapped diwali lanterns seller muhammad aqeel
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र के मुंबई में एक लालटेन विक्रेता लोगों के लिए प्रेरणादायक हैं. दरअसल, मोहम्मद अकील दिव्यांग हैं और मुंबई के दादर मार्केट में दीपावली लालटेन बेचते हैं. उनका कोई ठोस ठिकाना नहीं हैं, बस उन्हें जहां जगह मिलती है वह वहीं पर लालटेन बेचना शुरू कर देते हैं. यूं तो अकील का एक हाथ नहीं है लेकिन वे इस मुश्किल में भी वह उन लोगों से कभी पीछे नहीं रहे जो शारीरक रूप से पूरी तरह ठीक हैं. उनका हाथ 1980 में एक मशीन की चपेट में आने की वजह से कट गया था. लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत को जारी रखा और कभी भी खुद को एक हाथ की कमी महसूस नहीं होने दी.