शाह की कांग्रेस सांसद को 'सलाह', 'संभल कर बोला करो, आलाकमान सब देख रहा है' - अमित शाह नरसिम्हा राव का नाम
🎬 Watch Now: Feature Video
कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और मनीष तिवारी को लोक सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नसीहत दी. उन्होंने कहा कि आलाकमान भी भाषण देखता है. शाह ने पंजाब में कांग्रेस की आंतरिक कलह के संबंध में रवनीत बिट्टू की टिप्पणी पर कहा, अच्छा है आपने गलती स्वीकार कर ली. मनीष तिवारी के पूर्व पीएम नरसिम्हा राव का नाम लेने के संबंध में शाह ने कहा, आपने तो नरसिम्हा राव का नाम ले लिया. संभल कर बोला करो. शाह की टिप्पणी पर बिट्टू और मनीष तिवारी को मुस्कुराते देखा गया.