उदयपुर वर्ल्ड फेस्टिवल का रंगारंग आगाज, सिंगर पपॉन ने सुरों से बांधे 'मोह मोह के धागे'
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का छठा संस्करण शुक्रवार को धूमधाम से शुरू हुआ. प्रसिद्ध सिंगर पपॉन ने अपने फ्यूजन बैंड के साथ सुमधुर प्रस्तुति दी (Singer Papon performance ). कलाकारों के साथ जब संगीत प्रेमियों का दिल और ताल मिला तो हर कोई मन मस्त होकर गाने और सुरों पर झूमने लगा. राजस्थानी गाना- मैं भी नाचु मनाउ सोणियार को चलुं मैं तेरी राह बुलियां को खूब पसंद किया गया. युवाओं के चर्चित कलाकार की हर performance पर खूब तालियां पड़ीं. तीन दिवसीय फेस्टिवल का आज दूसरा और कल यानी 18 दिसंबर को तीसरा और अंतिम दिन है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST