कारों के कांच तोड़ने वालों का पुलिस ने निकाला जुलूस, कान पकड़ते हुए बोले अब नहीं करेंगे ऐसा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : 8 hours ago
बूंदी : जिले के हिंडोली में सड़कों पर खड़ी गाड़ियों के कांच तोड़ने की घटना के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो आरोपियों को पकड़ा है. दोनों के नाम जनरल सिंह और शोभाग है. इन दोनों को पुलिस घटनास्थल की तस्दीक करवाने के लिए लेकर गई. इस दौरान दोनों आरोपियों को पैदल ही शहर के बाजारों में घुमाया गया. कई जगह पर दोनों कान पड़कर माफी मांगते हुए भी नजर आए. यहां तक कि ऊठक बैठक भी लगाई. थानाधिकारी पवन कुमार मीणा का कहना है कि नशे में इन लोगों ने पहले बाइक पर सवार होकर रात के समय आतंक मचाया और इसके बाद लोहे के पाइप से कई वाहनों के शीशे तोड़े थे.