बांसवाड़ा में हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई...दुल्हन की मां की थी यही इच्छा - Rajasthan hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
बांसवाड़ा के मार्बल कारोबारी की पत्नी की इच्छा थी कि उनकी बेटी की शादी में कुछ ऐसा हो जो आदिवासी अंचल के लिए यादगार रहे. ऐसे में कारोबारी ने पत्नी की इच्छा का मान रखते हुए अपनी बेटी को शादी (bride farewell by helicopter) के बाद हेलीकॉप्टर से झालावाड़ के लिए विदा किया. बांसवाड़ा शहर में शिव कॉलोनी निवासी राज सिंह चौधरी ने अपनी बेटी की शादी माता त्रिपुरा सुंदरी के दरबार से की. शुक्रवार दोपहर करीब 12:45 पर उन्होंने झालावाड़ के लिए बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा किया. मार्बल कारोबारी राज सिंह चौधरी ने बताया कि उन्होंने बेटी विनीता उर्फ अर्चना की शादी आशीष उर्फ जयंत पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी झालावाड़ के साथ तय की थी. गुरुवार को शादी के बाद आज बेटी को उन्होंने हेलीकॉप्टर से ससुराल के लिए विदा किया. हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई की खबर चर्चा का विषय बनी रही. वहीं दुल्हन के हेलीकॉप्टर से झालावाड़ पहुंचने पर भी लोगों के बीच चर्चा तेज रही.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST