उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के झाडोली के गोल नेडी गांव में एक युवक के अपने 4 मासूम बच्चों और पत्नी की हत्या कर देने के मामले में पुलिस जांच में जुटी है. इस मामले की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक अवसाद से ग्रसित (Youth who killed family was in depression) था.
मृतक के पिता नेवी ने भी 10 साल पहले आत्मदाह कर लिया था. वहीं मृतक के भाई ने भी 5 साल पहले जहर खाकर आत्महत्या की थी. प्रकाश पिछले चार-पांच महीनों से मानसिक रूप से परेशान था. पुलिस ने बताया कि प्रकाश गमेती उसकी पत्नी दुर्गा और चार बच्चे जिसमें 5 वर्षीय गणेश, 4 वर्षीय पुष्कर, 2 वर्षीय रोशन और 4 माह का गंगाराम शामिल है, के शव घर के अंदर मिले थे.
पढ़ें: दो बेटियों संग पिता ने किया सुसाइड, एक पंखे पर बेटियां तो दूसरे पर लटका मिला पिता
प्राथमिक जानकारी के अनुसार प्रकाश गमेती ने पहले अपने बच्चे और पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो वहां प्रकाश गमेती और उसके दो बच्चों के शव फांसी के फंदे पर लटके हुए थे. वहीं उसकी पत्नी दुर्गा और दो बच्चों के शव जमीन पर पड़े हुए थे. पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक लंबे समय से मानसिक तौर से परेशान था.