उदयपुर. राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी ने शुक्रवार को पिंडवाड़ा हाईवे पर 30 लाख रुपयेकी हवाला राशि के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है.
बता दें कि एसओजी की टीम के अनुसार खेरोदा निवासी भैरूलाल 30 लाख रुपए से भरा बैग लेकर निंबाहेड़ा से उदयपुर आ रहा था. ऐसे में मुखबिर से एसओजी की टीम को सूचना मिली, जिसके बाद इस आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया, आरोपी से पूछताछ जारी है. लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है.
वहीं, शुक्रवार को उदयपुर पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 30 लाख रूपए की हवाला राशि को जप्त किया है. मुखबिर से मिली सूचना के बाद उदयपुर पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र से भेरू लाल शर्मा कोट 30 लाख रूपए के साथ पकड़ा. इसके बाद भैरव लाल इस राशि को लेकर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद पुलिस ने 30 लाख जब्तकर लिए. कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले उदयपुर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो गई है. इस साल में उदयपुर पुलिस ने हवाला की यह तीसरी राशि पकड़ी है.