उदयपुर. जिले के टीटी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की शादी 25 मई को होने वाली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया है.
दरअसल टीडी थाना क्षेत्र के बोरी कुआं के समीप टैंकर आगे चल रही कार के अचानक ब्रेक लगाने से असंतुलित होकर बीच रोड पर ही पलट गया. ऐसे में इस घटना को देख टैंकर चालक को बचाने गए विनोद कुमार पुत्र कांतिलाल टैंकर को पीछे से आए ट्रेलर ने अपनी चपेट में (young man was Hit by the trailer) ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोरी कुआं के पास एक ट्रक ड्राइवर ने साइड दी. तभी अचानक आगे चल रही कार ने ब्रेक लगा दी है. जिससे असंतुलित होने से टैंकर पलट गया. जिसके बाद ग्रामीण टैंकर चालके के बचाव के लिए टैंकर के पास पहुंचे. ग्रामीण के साथ विनोद कुमार पुत्र कांतिलाल भी टैंकर चालक को बचाने के लिए गया. इस दौरान उदयपुर की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रोले ने विनोद को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटना में टैंकर चालक को मामूली चोटे आई है. हालांकि पुलिस ने केस दर्ज करके पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है.
पढ़े:Barmer Road Accident: हाईवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत, एक की मौत