उदयपुर. वल्लभनगर के कानोड़ तहसील में एक महिला ने रोडवेज परिचालक की पिटाई की. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि घटना गुरुवार दोपहर की है. जहां एक महिला ने परिचालक पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए पिटाई करने लगी. ऐसे में वहां मौजूद किसी ने महिला द्वारा पिटाई करते हुए वीडियो बना लिया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हालांकि वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक महिला जो हाथ में डंडा लिए हुए रोडवेज परिचालक को कुछ कहते हुए पिटाई कर रही है. मौके पर मौजूद भीड़ तमाशाबीन की तरह इस पूरी घटना को देख रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस पूरी घटना के बाद जहां महिला ने परिचालक पर एक बार फिर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया. वही परिचालक ने महिला के आरोप को बेबुनियाद बताया. इसके बाद पुलिस के दखल के बाद महिला ने परिचालक से माफी मांगी. हालांकि इस पूरी घटना से बस में सवार यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.