ETV Bharat / state

उदयपुर: वैक्सीनेशन करने आई टीम के साथ ग्रामीण ने की अभद्रता, कहा- मर गया तो देना होगा मौताणा - indecency with vaccination team in Udaipur

प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन को लेकर डर देखने को मिल रहा है. उदयपुर के एक गांव में इस डर से एक व्यक्ति कुल्हाड़ी लेकर वैक्सीनेशन टीम के पास पहुंच गया. साथ ही उसने वैक्सीनेशन टीम को धमकी दी कि स्टांप पर लिखकर दो कि मौत हुई तो मुआवजा दोगे.

indecency with vaccination team in Udaipur, Udaipur news
उदयपुर में वैक्सीनेशन टीम से बदतमीजी का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 2:39 PM IST

उदयपुर. एक तरफ सरकार वैक्सीनेशन को लेकर सबको जागरुक कर रही है, वहीं ग्रामीणों क्षेत्रों में टीका को लेकर लोगों में अभी भी डर देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक मामला उदयपुर के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आया. जिसमें एक व्यक्ति ने टीका लगाने गई वैक्सीनेशन टीम से अभद्रता की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उदयपुर में वैक्सीनेशन टीम से बदतमीजी का वीडियो वायरल

कोटडा आदिवासी बाहुल्य उपखंड क्षेत्र के डिगावरी कला ग्राम पंचायत में कोरोना वैक्सीन लगाने पहुंचे टीम से एक व्यक्ति ने अभद्रता की. उक्त व्यक्ति कुल्हाड़ी के साथ टीम के पास पहुंचा और धमकी देते हुए कहा कि स्टांप पेपर लिख कर दो कि टीका लगाने के बाद मौत हो गई तो तुम्हें मौताणा देना होगा. व्यक्ति का टीम को धमकी देना का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें व्यक्ति वैक्सीनेशन टीम से बदतमीजी करता हुआ नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें. उदयपुर के पूर्व सांसद दीनबंधु का कोरोना से निधन, मुख्यमंत्री गहलोत सहित कई नेताओं ने जताई संवेदनाएं

वैक्सीनेशन करने आई टीम के सदस्य ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार से धीमी है. इसलिए चिकित्सा विभाग की ओर से डो-टू-डोर सर्वे कर इन क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक कर टीका लगाया जा रहा है. इसी के तहत टीम डिगावरी कलां गांव पहुंची, जहां एक व्यक्ति जो नशे में दिखाई दे रहा था, उसने अभद्रता की. जब टीम ने उससे वैक्सीन लगाने को कहा तो वो वैक्सीन लगाने के लिए नहीं माना. साथ ही कहने लगा अगर वैक्सीन लगाने के बाद मर गया तो तुम लोगों को इसका भुगतान देना पड़ेगा. अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उदयपुर. एक तरफ सरकार वैक्सीनेशन को लेकर सबको जागरुक कर रही है, वहीं ग्रामीणों क्षेत्रों में टीका को लेकर लोगों में अभी भी डर देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक मामला उदयपुर के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आया. जिसमें एक व्यक्ति ने टीका लगाने गई वैक्सीनेशन टीम से अभद्रता की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उदयपुर में वैक्सीनेशन टीम से बदतमीजी का वीडियो वायरल

कोटडा आदिवासी बाहुल्य उपखंड क्षेत्र के डिगावरी कला ग्राम पंचायत में कोरोना वैक्सीन लगाने पहुंचे टीम से एक व्यक्ति ने अभद्रता की. उक्त व्यक्ति कुल्हाड़ी के साथ टीम के पास पहुंचा और धमकी देते हुए कहा कि स्टांप पेपर लिख कर दो कि टीका लगाने के बाद मौत हो गई तो तुम्हें मौताणा देना होगा. व्यक्ति का टीम को धमकी देना का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें व्यक्ति वैक्सीनेशन टीम से बदतमीजी करता हुआ नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें. उदयपुर के पूर्व सांसद दीनबंधु का कोरोना से निधन, मुख्यमंत्री गहलोत सहित कई नेताओं ने जताई संवेदनाएं

वैक्सीनेशन करने आई टीम के सदस्य ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार से धीमी है. इसलिए चिकित्सा विभाग की ओर से डो-टू-डोर सर्वे कर इन क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक कर टीका लगाया जा रहा है. इसी के तहत टीम डिगावरी कलां गांव पहुंची, जहां एक व्यक्ति जो नशे में दिखाई दे रहा था, उसने अभद्रता की. जब टीम ने उससे वैक्सीन लगाने को कहा तो वो वैक्सीन लगाने के लिए नहीं माना. साथ ही कहने लगा अगर वैक्सीन लगाने के बाद मर गया तो तुम लोगों को इसका भुगतान देना पड़ेगा. अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.