उदयपुर. सोमवार को उदयपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कानोड़ इलाके में हुई दो करोड़ की लूट का पर्दाफाश करते हुए 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उनके पास से 2 करोड़ रुपए और सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं.
दरअसल, बीते सोमवार को कानोड़ इलाके में रहने वाले सोहन कोठारी के घर एक लूट हुई थी. जिसमें बदमाश दो करोड़ रुपए चोरी कर के ले गए थे. ये लूट दक्षिण भारत के अन्ना गैंग के सदस्यों ने थी. जिसका उदयपुर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से इस पूरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले ये बदमाश मुंबई और गुजरात में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे. राजस्थान में ये इनकी पहली लूट थी. जिस पर पुलिस ने इन्हें दबोचा लिया. इस गैंग का मास्टरमाइंड शक्ति वेल और सुरेश डांगी है. पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों के साथ इनके साथी पांच अन्य आरोपियों को भी पकड़ा है. वहीं, बाकी बचे अन्य आरोपियों की तलाश अब भी जारी है.
ये भी पढे़ंः Special: रात के समय रोशनी से जगमगाएंगे उदयपुर के पर्यटन स्थल
बता दें कि, उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही थीं. ऐसे में अब पुलिस ने दो करोड़ रुपए की लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ आम जनता में एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की है. वहीं, अब देखना होगा उदयपुर पुलिस की इस कार्रवाई का बढ़ते अपराधों पर क्या असर देखने को मिलता है.