ETV Bharat / state

G20 Sherpa meet: लीला पैलेस में डिनर से पहले होगा पैनल डिस्कशन, प्रबुद्धजनों से रूबरू होंगे जी-20 शेरपा - प्रबुद्धजनों से रूबरू होंगे जी 20 शेरपा

शौर्य और स्वाभिमान की धरा उदयपुर में रविवार से जी-20 शेरपा बैठक का (Udaipur G20 Sherpa meeting) आगाज होगा. लीला पैलेस में शाम को डिनर से पहले विभिन्न देशों से आने वाले शेरपा प्रबुद्धजनों से सस्टेनेबल डेवलपमेंट को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे.

G20 Sherpa meet
G20 Sherpa meet
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 10:49 PM IST

उदयपुर. शौर्य और स्वाभिमान की धरा उदयपुर में रविवार से जी-20 शेरपा बैठक का आगाज (Udaipur G20 Shahar baithak) होगा. संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि लीला पैलेस में शाम को डिनर से पहले विभिन्न देशों से आने वाले शेरपा प्रबुद्धजनों से सस्टेनेबल डेवलपमेंट को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान वे विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति अर्जित कर चुके व्यक्ति जैसे कलाकार, संगीतकार, शिक्षाविद, पर्यावरणविद, चित्रकारों आदि से रूबरू होंगे. उनसे ससटेनेबल डेवलपमेंट पर चर्चा करेंगे.

यह रहेगा पैनल डिस्कशन कार्यक्रमः जानकारी के अनुसार अनुसार सबसे पहले शाम 5 बजे भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कान्त की ओर से स्वागत उद्बोधन दिया जाएगा. शाम को 5.05 बजे स्पेशल एड्रेस (तीन मिनट का प्री-रिकॉर्डेड संदेश) प्रसारित होगा. इसमें यूएनसीटीएडी महासचिव एवं अर्जेन्टीना की पूर्व विदेश मंत्री का संदेश प्रसारित होगा. शाम 5:15 बजे से पैनल डिस्कशन शुरू होगा जो 6:25 बजे तक चलेगा. इस दौरान पूर्व यूएन सहायक महासचिव लक्ष्मी पूरी, इकोनॉमिक एड्वाइजरी काउंसिल सदस्य संजीव सानयाल (Economic Advisory Council member Sanjeev Sanyal), सीईओ सीईईडब्ल्यू अनुराभा घोष, इकोनॉमिक पॉलिसी वाइस प्रेसीडेंट शमिका रवि एवं यूएन रेज़िडन्ट कॉर्डिनेटर क्षोमबी शार्प की ओर से प्रबुद्धजनों से चर्चा की जाएगी. मुख्य रूप से सतत विकास लक्ष्य एवं ससटेनेबल डेवेलपमेंट पर फोकस रहेगा. क्लॉज़िंग रिमार्क क्षोमबी शार्प यूएन रेज़िडन्ट कॉर्डिनेटर द्वारा दिया जाएगा.

G20 Sherpa meet
G20 Sherpa meet

इसे भी पढ़ें - G20 Sherpa Meeting : दरबार हॉल में होगी बैठक, जानिए इसका इतिहास

दुल्हन की तरह सजी लेकसिटीः इस आयोजन से जुड़े शासन-प्रशासन ने महीने भर पहले से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियां आरंभ कर दी थी. शहर का हर गली -कूचा, सड़कें, फुटपाथ और डिवाइडर साफ-सुथरे और सजे-धजे हैं. शहर की सभी सार्वजनिक दीवारें इन अतिथियों के स्वागत अभिनंदन के लिए रंग-बिरंगे शब्द चित्रों से श्रृंगारित होकर बोलती नजर आ रही हैं.

कई अंतरराष्ट्रीय आयोजन का साक्षी रहा है उदयपुरः उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह पहला आयोजन नहीं है. बल्कि इसी उदयपुर में पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई आयोजनों की मेजबानी की है. अपने नैसर्गिक सौंदर्य, शिल्प-कला-संस्कृति की झलक दिखाते हुए विदेशी मेहमानों की आत्मिक आवभगत की है.

शाही शादियों के लिए पसंदीदा स्थान: उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी देश दुनिया में जाना जाता है. इसी वजह से कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सितारों ने अपने महत्वपूर्ण मांगलिक आयोजनों को इसी धरा पर किया है. अप्रैल 2004 में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की शादी तथा दिसंबर 2018 में उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के उदयपुर में प्रीवेडिंग समारोह हुए. उद्योग और बॉलीवुड जगत की कई शादियां उदयपुर में हो चुकी हैं. इसी तरह बड़े आयोजनों को देखें तो मई 2022 में तीन दिवसीय चिंतन शिविर में देशभर की राजनीतिक शख्सियतें यहां पहुंची थी. उदयपुर चिकित्सा और शिक्षा जगत की कई अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कांफ्रेंस का गवाह रहा है. कई बॉलीवुड मूवी की उदयपुर में शूटिंग भी हुई है.

सहज योग की भी हुई यहां पर साधनाः हार्टफुलनेस संस्था के अंतराष्ट्रीय प्रमुख कमलेश भाई पटेल दाजी और ईशा फाउंडेशन के प्रमुख सद्गुरु की दरबार हॉल में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के साथ टॉक ने भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जगत का ध्यान आकृषित किया. यह वही उदयपुर है जहां पर प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय संगीत सम्मेलन आयोजित होता रहा है. हाल ही में उदयपुर ने टेल्स इंटरनेशनल स्टोरी टेलिंग फेस्टिवल की मेजबानी भी की थी.

उदयपुर. शौर्य और स्वाभिमान की धरा उदयपुर में रविवार से जी-20 शेरपा बैठक का आगाज (Udaipur G20 Shahar baithak) होगा. संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि लीला पैलेस में शाम को डिनर से पहले विभिन्न देशों से आने वाले शेरपा प्रबुद्धजनों से सस्टेनेबल डेवलपमेंट को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान वे विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति अर्जित कर चुके व्यक्ति जैसे कलाकार, संगीतकार, शिक्षाविद, पर्यावरणविद, चित्रकारों आदि से रूबरू होंगे. उनसे ससटेनेबल डेवलपमेंट पर चर्चा करेंगे.

यह रहेगा पैनल डिस्कशन कार्यक्रमः जानकारी के अनुसार अनुसार सबसे पहले शाम 5 बजे भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कान्त की ओर से स्वागत उद्बोधन दिया जाएगा. शाम को 5.05 बजे स्पेशल एड्रेस (तीन मिनट का प्री-रिकॉर्डेड संदेश) प्रसारित होगा. इसमें यूएनसीटीएडी महासचिव एवं अर्जेन्टीना की पूर्व विदेश मंत्री का संदेश प्रसारित होगा. शाम 5:15 बजे से पैनल डिस्कशन शुरू होगा जो 6:25 बजे तक चलेगा. इस दौरान पूर्व यूएन सहायक महासचिव लक्ष्मी पूरी, इकोनॉमिक एड्वाइजरी काउंसिल सदस्य संजीव सानयाल (Economic Advisory Council member Sanjeev Sanyal), सीईओ सीईईडब्ल्यू अनुराभा घोष, इकोनॉमिक पॉलिसी वाइस प्रेसीडेंट शमिका रवि एवं यूएन रेज़िडन्ट कॉर्डिनेटर क्षोमबी शार्प की ओर से प्रबुद्धजनों से चर्चा की जाएगी. मुख्य रूप से सतत विकास लक्ष्य एवं ससटेनेबल डेवेलपमेंट पर फोकस रहेगा. क्लॉज़िंग रिमार्क क्षोमबी शार्प यूएन रेज़िडन्ट कॉर्डिनेटर द्वारा दिया जाएगा.

G20 Sherpa meet
G20 Sherpa meet

इसे भी पढ़ें - G20 Sherpa Meeting : दरबार हॉल में होगी बैठक, जानिए इसका इतिहास

दुल्हन की तरह सजी लेकसिटीः इस आयोजन से जुड़े शासन-प्रशासन ने महीने भर पहले से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियां आरंभ कर दी थी. शहर का हर गली -कूचा, सड़कें, फुटपाथ और डिवाइडर साफ-सुथरे और सजे-धजे हैं. शहर की सभी सार्वजनिक दीवारें इन अतिथियों के स्वागत अभिनंदन के लिए रंग-बिरंगे शब्द चित्रों से श्रृंगारित होकर बोलती नजर आ रही हैं.

कई अंतरराष्ट्रीय आयोजन का साक्षी रहा है उदयपुरः उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह पहला आयोजन नहीं है. बल्कि इसी उदयपुर में पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई आयोजनों की मेजबानी की है. अपने नैसर्गिक सौंदर्य, शिल्प-कला-संस्कृति की झलक दिखाते हुए विदेशी मेहमानों की आत्मिक आवभगत की है.

शाही शादियों के लिए पसंदीदा स्थान: उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी देश दुनिया में जाना जाता है. इसी वजह से कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सितारों ने अपने महत्वपूर्ण मांगलिक आयोजनों को इसी धरा पर किया है. अप्रैल 2004 में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की शादी तथा दिसंबर 2018 में उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के उदयपुर में प्रीवेडिंग समारोह हुए. उद्योग और बॉलीवुड जगत की कई शादियां उदयपुर में हो चुकी हैं. इसी तरह बड़े आयोजनों को देखें तो मई 2022 में तीन दिवसीय चिंतन शिविर में देशभर की राजनीतिक शख्सियतें यहां पहुंची थी. उदयपुर चिकित्सा और शिक्षा जगत की कई अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कांफ्रेंस का गवाह रहा है. कई बॉलीवुड मूवी की उदयपुर में शूटिंग भी हुई है.

सहज योग की भी हुई यहां पर साधनाः हार्टफुलनेस संस्था के अंतराष्ट्रीय प्रमुख कमलेश भाई पटेल दाजी और ईशा फाउंडेशन के प्रमुख सद्गुरु की दरबार हॉल में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के साथ टॉक ने भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जगत का ध्यान आकृषित किया. यह वही उदयपुर है जहां पर प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय संगीत सम्मेलन आयोजित होता रहा है. हाल ही में उदयपुर ने टेल्स इंटरनेशनल स्टोरी टेलिंग फेस्टिवल की मेजबानी भी की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.